प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सोनाही गांव की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि बीते मंगलवार सुबह 11 बजे घर पर के लोग खेत में काम कर रहे थे। बेटी घर पर अकेली ही थी। अमेठी के दो लोग घर में घुसकर बेटी को बहला फुसलाकर ले गए। जब घर पर पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बेटी लापता थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला की दूर के दो रिश्तेदार आए थे, वहीं लोग उसे ले गये। मंगलवार को दिलीपपुर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अमेठी निवासी रणवीर, आशीष सिंह उर्फ पहलवान व दिनेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...