जौनपुर, फरवरी 16 -- खुटहन। जौनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को एक युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। युवती के पिता के नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एक गांव निवासी युवती के पिता का आरोप है कि उसके घर डिहिया गांव के कृष्णा उर्फ चुलबुल का आना जाना था। वह गत 10 फरवरी को किसी काम से घर से बाहर गया था। इसी बीच मौका पाकर वह 20 वर्षीया पुत्री को बहला फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले गया। पुलिस की माने तो मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...