पाकुड़, फरवरी 24 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर युवती के पिता ने थाने में शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अपने शिकायत में पीड़ित पिता ने उल्लेख किया है कि बीते 15 फरवरी को उसकी पुत्री को साहेबगंज जिले के बोरियो निवासी कृष साहा ने शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले गया है। काफी खोजबीन करने का बाद भी उनकी पुत्री का कोई पता नहीं चल पाया है। इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...