हाजीपुर, अगस्त 12 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 वर्षीय युवती को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुये आरोप लगाई है कि उसकी पुत्री को कुछ लोगों ने धमकाते हुये बाइक से भगाकर ले गया। जब वह आरोपी के घर जाकर पूछताछ किया तो घरवालों ने भी गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। दर्ज प्राथमिकी में युवती की जान का खतरा होने की बातें बताई गई है। इस मामले में सौरभ कुमार महतो, उपेंद्र महतो, चंदन कुमार, शुभम कुमार, शिवम कुमार सहित छह लोगों को नामजद एवं तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि युवती को जबरन भगाकर ले जाया गया है या युवती स्वेच्छा से गयी है, इसकी छानबीन की जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दु...