गोरखपुर, मई 26 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी 19 वर्षीया पुत्री को उनके गांव का विजय चौधरी बहला-फुसलाकर 24 मई को कहीं भगा ले गया। उनकी लड़की उनकी जेब से पांच हज़ार रुपये भी लेकर गई है। उसका मोबाइल भी बंद है। उन्होंने बताया कि जब लड़की वापस करने की बात की तो रामजीव चौधरी व उनकी पत्नी गुड्डी देवी ने भद्दी गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया और जान से खत्म करने की धमकी दी। उसे आशंका है कि विजय चौधरी उनकी पुत्री की हत्या कर सकता है। पुलिस ने आरोपी युवक व उसके माता पिता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...