गौरीगंज, अगस्त 10 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 23 जुलाई को उसकी 19 वर्षीय पुत्री को गांव का ही निवासी युवक आशीष फर्जी नोटरी बनवाकर बहला फुसलाकर हरियाणा भगा ले गया। जहां कुछ दिन तक साथ रखने के बाद आरोपी उसकी पुत्री को वापस गांव के बाहर छोड़कर भाग गया। महिला ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी आशीष के विरुद्ध केस दर्जकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...