सहरसा, नवम्बर 11 -- महिषी। महिषी थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 वर्षीया युवती को शादी की नियत से भगाने का आरोप लगाते थाना में केस दर्ज किया गया है। युवती के भाई ने आवेदन देकर महुआ थाना क्षेत्र के पामा गांव निवासी अखलेश कुमार व अज्ञात दो लोगों पर बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते केस दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर युवती की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...