गोरखपुर, मई 25 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने अपने ही गांव के एक युवक पर अपनी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दिए तहरीर में व्यक्ति ने अपने ही गांव के एक युवक पर आरोप लगाया है कि युवक शनिवार को दिन में 10 बजे उसकी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जाते समय लड़की उनके जेब में रखा पांच हजार रुपए भी लेकर चली गई है। लड़की का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। लड़की के भगा ले जाने की बात मालूम होने पर युवक के घर लड़की को वापस करने की बात कहा तो युवक के घर वालों ने भद्दी गाली देते हुए घर से भगा दिया और जान से मारने की धमकी भी दिया। उन्हें डर है कि उनकी पुत्री की कहीं हत्या न कर दी जाए। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हि...