प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय युवती को पड़ोस का ही एक युवक 18 नवंबर की रात करीब दो बजे शादी का झांसा देकर भगा ले गया। युवती के भाई का आरोप है कि उसे भगाने में युवक के परिजन भी शामिल हैं। आरोपी ने फोन कर धमकाते हुए कहा कि अपनी बहन की शादी उसके साथ करा दो। शादी नहीं कराई तो उसको भी मार डालूंगा, खुद भी मर जाऊंगा। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...