रुडकी, नवम्बर 11 -- खानपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया कि पिछले दिनों वह अपने घर का बिजली के बिल जमा कराने ऊर्जा निगम के लक्सर कार्यालय गई थी। वापसी में गांव के एक युवक ने उसको अपने संग बाइक पर बिठा लिया। आरोप है कि रास्ते में वह उसे एक रेस्टोरेंट में ले गया, जहां उसने नशीला पदार्थ मिला नींबू पानी पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में ही युवक उसे होटल के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही इसकी वीडियो भी बनाई। चार से पांच घंटे बाद होश आने पर युवक ने उसे वीडियो दिखाई और धमकी दी कि उसने कहीं भी शिकायत की तो वह उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके बाद युवक उसे घर छोड़ गया। युवती के मुताबिक इस वीडियो के दम पर आरोपी उ...