शामली, जनवरी 29 -- युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। नगर के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 19 जनवरी को घर पर उसकी पत्नी और 18 वर्षीय पुत्री थी। इस दौरान उसकी पुत्री घर में रखे 22 हजार रुपये और एक जोड़ी चांदी की पाजेब लेकर गायब हो गई। आरोप है कि उसकी पुत्री को अनस मंसूरी निवासी नानूपुरा शामली बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी के घर जाकर अपनी पुत्री को वापस देने के लिए कहा, तो आरोपी पक्ष ने एक-दो में देने का वादा किया। लेकिन, इसके बाद भी उसकी पुत्री वापस नहीं आई। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...