शामली, जून 27 -- युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। गांव पंजीठ निवासी एक युवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि बीते मंगलवार को वह पानीपत कंपनी में कार्य करने गया था। तभी आईटीआई के निकट रहने वाला बोबी उसके घर पहुंचा और उसके बारे में जानकारी करने लगा, जिस पर उसकी चाची ने कंपनी में जाने की बात कही। इसके बाद आरोपी उसकी 19 वर्षीय बहन को बहला-फुसलाकर ले गया। बाद में वह परिवार के सदस्यों के साथ आरोपी के घर पहुंचा, तो उसके परिजनों ने दो घंटे में उसकी बहन को लाकर देने की बात कही। लेकिन, उसे वापस नहीं लाया गया। वह पुन: आरोपी के घर गए, तो उसके परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...