हाथरस, जून 5 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अचानक से गायब हो गई है। जिसे लेकर एक युवक की भाभी पर युवती को बहलाकर ले जाने का आरोप है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती सुबह करीब सुबह 9 बजे अपने चाचा के घर पर चाय बनाने के लिए गई थी। यहां पर गाजीपुर निवासी एक युवक की भाभी पर युवती को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाया जा रहा है। परिवार के लोगों ने युवती को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं गला। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...