लखीमपुरखीरी, जनवरी 8 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया गया है। आरोपी ने बेटी के साथ घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद भी ले लिए। पिता का कहना है कि घटना 6 जनवरी दोपहर लगभग 2:30 बजे की है। इस समय घर में पूजा-पाठ चल रहा था। इस दौरान अर्पित शुक्ला पुत्र अनुप शुक्ला उर्फ पप्पू, निवासी तुर्कीखेड़ा थाना हैदराबाद ने लड़की को बहला-फुसलाकर घर से ले लिया। उसके साथ लड़की ने अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, सोने की अंगूठी, सोने की चूड़ी, एक जोड़ी झुमकी, सोने का हार और शादी की तैयारी के लिए रखे 50 हजार रुपये भी ले लिए। काफी खोजबीन के बावजूद अभी तक लड़की का कोई पता नहीं चल सका है। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...