पीलीभीत, जुलाई 30 -- माधोटांडा। घर से गायब हुई युवती के परिजनों ने कुछ लोगों द्वारा उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया है। मामले की तहरीर के बाद पुलिस ने इसमें चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण की पुत्री 23 जुलाई की सुबह कहीं चली गई थी। तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका था। इसकी थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। अब ग्रामीण ने तहरीर देकर एसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। एसओ अशोक पाल ने बताया कि तहरीर पर गांव गिधौर थाना न्यूरिया की रहने वाली पूजा राठौर, पवन राठौर, हरपाल और श्याम राठौर निवासी माधोटांडा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...