हरिद्वार, सितम्बर 11 -- हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर के जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी आठ सितंबर को सुबह 11 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसके साथ घर में रखे ढाई लाख रुपये भी गायब मिले। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। जानकारी करने पर पता चला कि बहादराबाद निवासी नावेद उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...