बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवक ने एक युवक पर बहन को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।युवती की दो दिन पहले ही शादी तय हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि गत बुधवार को मोहल्ला निवासी युवक सुबह चार बजे उसकी 19 वर्षीय बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। उनकी बहन की दो दिन पहले की मंगनी हुई थी। शादी के लिए बनवाए आभूषण, घर में रखी नकदी भी वह अपने साथ ले गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...