फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- शिकोहाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र में एक युवक एक युवती को बहला फुसलाकर ले गया। 26 अक्टूबर को सिरसागंज के एक गेस्ट हाउस से आकाश कुमार पुत्र रामलाल उर्फ लल्लू निवासी सिसहार थाना जसवन्तनगर इटावा बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उस समय पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया था। 1 नवंबर को आरोपी का जीजा तिलक सिंह पुत्र शैतान सिंह निवासी भदान ने उसकी बेटी को लेकर पीड़ित को सौंप दिया। 15 नवम्बर की सुबह आरोपी आकाश ने युवती को फोन कर बहला फुसलाकर दुबारा से ले गया है। पीड़ित पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सट्टेबाजी करते दबोचा शिकोहाबाद। पुलिस ने युवक को नौशहरा के पास से सट्टेबाजी करते हुए दबोच लिया। पुलिस को आरोपी की तलाशी के सट्टे की पर्चियां, 800 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम हनीफ पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला र...