फतेहपुर, नवम्बर 8 -- बहुआ। ललौली थाना एक गांव से मेला दिखाने के बहाने एक युवक युवती को बहला-फुसला कर ले गया। पिता ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री बुधवार को थवई गांव स्थित मंदिर में मेला देखने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। खोजबीन के बाद पता चला कि महना गांव निवासी शरीफ युवती को अपने साथ ले गया है। उसी दिन से आरोपी भी फरार है। मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...