कन्नौज, अगस्त 25 -- तालग्राम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई। घटना की जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बीते सोमवार की शाम घर से अचानक लापता हो गई। उसकी काफी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में पता चला कि बेटी को दिल्ली के अशोकनगर निवासी गौरव पुत्र चंद्रपाल शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। युवती के पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि गौरव उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती और युवक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि दोनों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए साइबर सेल की मदद...