अमरोहा, मई 27 -- युवती को उसका फुफेरा भाई ही बहला फुसलाकर ले गया। तलाशने पर भी युवती का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती मंगलवार सुबह घर से कूड़ा डालने घूर पर गई थी। आरोप है कि रास्ते से फुफेरा भाई उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी देर तक भी जब युवती वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...