बदायूं, अगस्त 25 -- नगर निवासी एक युवक मोहल्ले में रहने वाली गैर समुदाय की एक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया। रविवार को युवती के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर के एक मोहल्ला में रहने वाले युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को शाम करीब सात बजे उनके मोहल्ले का ही हर्ष नाम का युवक उनकी 20 वर्षीय पुत्री को घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्रशिक्षु सीओ-प्रभारी निरीक्षक गौरव उपाध्याय ने बताया कि प्रकरण में युवती के पिता की ओर से युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...