मुरादाबाद, मई 8 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पड़ोस के गांव के रहने वाले युवक पर अपनी बेटी को बहला फुसला भाग ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि 3 मई को उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। महिला को शक है कि पड़ोस के गांव डोमघर का रहने वाला गुलाम रसूल महिला की बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने गुलाम रसूल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...