लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र से एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवती के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी पुत्री इंटरमीडिएट की छात्रा है। 14 नवंबर की शाम लगभग 5 बजे उसकी पुत्री को थाना गोला के ग्राम भेलवा केशवापुर निवासी अमन शादी करने के इरादे से भगा ले गया। पीड़ित पिता का कहना है कि जब वह आरोपी के घर पर जानकारी लेने पहुँचा तो वहां मौजूद पवन, करण और पुन्नू निवासी भेलवा केशवापुर ने उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...