बाराबंकी, नवम्बर 6 -- सतरिख। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक व्यक्ति पर उसकी 23 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी बेटी की शादी पांच माह बाद तय थी लेकिन आरोपी युवक उसे अपने साथ भगा ले गया। महिला ने अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...