शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, उनके भांजे विशाल ने उनकी 20 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।पीड़ित पिता का आरोप है कि, उनकी मां सोनवती, गुड्डी और नन्हे ने भी इस घटना में सहयोग किया है। पीड़ित पिता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने सभी पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...