बुलंदशहर, जुलाई 5 -- नगर क्षेत्र से एक युवती को परिचित युवक ने ही बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। पीड़ित पक्ष ने नगर कोतवाली में आरोपी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर में एक मोहल्ला निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 3 जुलाई की सुबह उसकी 18 वर्षीय पुत्री बाजार गई थी। उसके काफी देर तक वापस न आने पर खोजबीन शुरू की गई। उनके द्वारा सभी संभावित स्थानों पर पुत्री को तलाश किया गया, किंतु उसका पता नहीं चल सका है। खोजबीन के दौरान पता चला कि एक युवक जगराम उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। ऐसे में उसके साथ अनहोनी की आशंका बनी हुई है। नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...