रामपुर, सितम्बर 1 -- मिलक। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बीते गुरुवार को वह परिवार के साथ एक रिश्तेदार के यहां हवन में गए हुए थे। घर पर उसकी पुत्री अकेली थी। आरोप लगाया कि गांव निवासी युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर ले गया और घर से चार तोला सोना और रुपये भी गायब थे। बताया कि उन्होंने सोना और रुपये बड़ी लड़की का विवाह के लिए घर में रखे हुए थे। उन्होंने अपनी पुत्री के साथ अनहोनी घटना की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...