हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। राजस्थान के भरतपुर निवासी दो भाईयों पर एक युवती को बहला कर ले जाने का आरोप है। इस मामले में पिता ने दर्ज कराए मुकदमे में युवती की जान को खतरा होने की बात कही है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवती व उसे ले जाने वालों की तलाश में जुटी है। मुरसान के एक मोहल्ला निवासी युवती सुबह बाजार से सामान लेने के लिए गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। जिस पर परिजनों ने युवती की तलाश शुरू कर दी। उसकी तलाश करने पर परिजनों को जानकारी हुई कि युवती को जिला भरतपुर राजस्थान निवासी दो सगे भाई बहला कर ले गए हैं। युवती को गांव के लोगों ने दोनों के साथ जाते हुए देखा है। यहां पर पिता ने बेटी को जान माल का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...