जौनपुर, अगस्त 31 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के एक गांव से बीस दिनों पूर्व एक युवती को मुम्बई में रह रहे सजातीय युवक के द्वारा फोन पर बात करके बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के पिता की नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। युवती के पिता का आरोप है कि पटैला गांव के साफिर उर्फ साहिल का पूर्व में उसके घर आना जाना था। बाद में वह मुम्बई चला गया। जहां से अक्सर वह फोन कर मेरी बेटी से बात करता था। आरोप है कि गत 9 अगस्त को वह फोन पर ही उसे बहला फुसलाकर अपने एक दोस्त की मदद से मुंबई बुला लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...