महाराजगंज, सितम्बर 23 -- सिन्दुरिया। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने रविवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके गांव का ही एक अन्य समुदाय का युवक अपने दोस्त से मिलकर उसकी 18 वर्षीया बेटी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस हरकत में आई और पिपरा कल्याण निवासी दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविवार की देर रात युवक व युवती को महराजगंज से बरामद कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि तहरीर के अनुसार दोनों आरोपितों सफीद एवं एहसानुल के खिलाफ अपहरण और सहयोग करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...