प्रयागराज, मार्च 25 -- प्रयागराज। शाहगंज की एक युवती ने झूंसी के युवक पर छेड़खानी, पीछा करने व जान से मारने की धमकी के आरोप में शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शाहगंज की पानदरीबा निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि रवि कुमार जो कि झूंसी का रहने वाला है बीते एक साल से फोन व मैसेज कर उसे परेशान कर रहा है। पूर्व में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बीते एक सप्ताह से अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...