बागपत, सितम्बर 10 -- दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को देख एक युवक ने अश्लील हरकत कर दी। युवती के भाई ने दोघट थाने पर युवक के खिलाफ तहरीर दी है। दोघट थाना की दाहा चौकी क्षेत्र के एक गांव में युवती अपने घेर में पशुओं चारा डाल रही थी। उसी समय बड़ौत थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने उसकी तरफ अश्लील हरकत करने लगा। युवती ने अपने भाई को इसकी बताया। युवती के परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि आरोपी युवक कुलदीप निवासी वाजिदपुर थाना बड़ौत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...