मैनपुरी, मई 26 -- रिश्तेदारी से घर वापस लौट रही टेंपो सवार युवती को पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिससे युवती गंभीर घायल हो गई है। युवती को उपचार के लिए पुलिस ने सैफई मेडिकल कालेज भर्ती कराया जहां स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर परिजन आगरा ले गए। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कन्नौज के ग्राम जमुनी निवासी राजेश पुत्र राजाराम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 20 मई को मेरी पुत्री रोशनी टैंपो से रिश्तेदारी से घर वापस लौट रही थी। तभी रामनगर के निकट पीछे से आए ट्रक संख्या (यूपी 82-बीटी 0988) के चालक ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी पुत्री को गंभीर चोटें आईं थीं। पुलिस ने उसे सैफई मेडिकल कालेज भर्ती कराया था जहां स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर उसे आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।...