मुरादाबाद, जून 28 -- क्षेत्र के गांव में युवती को छेड़ने पर युवती के भाई और आरोपी के परिवारों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने थाने आकर बताया कि वह सरकारी नल से पानी लेने जा रही थी,तभी गांव के ही युवक ने रास्ते में गन्दी बात कही, जब उसका विरोध किया तब उसने गाली देनी शुरू कर दी। बताया कि युवती ने सारी बात अपने घर पर आकर बताई, परिजनों ने जब आरोपी से छेड़छाड करने की बात कही, तब वह गाली गलौज करने लगा, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने थाने पहुंच कर तहरीर दी, देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...