बुलंदशहर, मई 29 -- नगर क्षेत्र में दबंग युवक ने युवती को चाकू दिखाकर आतंकित करते हुए उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। आरोपी द्वारा फोटो-वीडियो को लोगों को दिखाने एवं वायरल करने की धमकी दी जा रही है। इससे पीड़िता और उसके परिवारजन दहशत में हैं। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में एक मोहल्ला निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 26 मई की रात उनकी 21 वर्षीय पुत्री घर से किसी को बिना कुछ बताए चली गयी थी। पीड़ित परिजनों ने उसे तलाशने का काफी प्रयास किया, किंतु उसका कोई अता पता नहीं चल सका है। 27 मई को उनकी पुत्री वापस आ गई। तब उसने परिजनों को बताया कि मोहल्ला शांतिनगर भूड़ क्षेत्र में रहने वाला आरोपी नवीन उसको लगातार परेशान करता है। पीड़ित के अनुसार आरोपी द्वारा उनकी पुत्री पर शादी का दबाब बनाया जा ...