जमुई, मई 13 -- झाझा । निज संवाददाता भरी दोपहर एक लड़की को उसके घर से भगा ले जाने का एक मामला सामने आया है। मामला झाझा थाना के ढीबा गांव का है। इस क्रम में लड़की पिता ने थाना में दर्ज राई गई प्राथमिकी में बताया है कि रविवार की दोपहर आराम के बाद जब वे उठे तो देखा कि उनकी 18 वर्षीया बेटी नदारद है। वे लोग खोजबीन कर ही रहे थे कि तभी बेनीबांक के जितेंद्र कुमार नामक युवक ने उनके मोबाइल पर फोन कर बताया कि वह लड़की को भगाकर दिल्ली ले जा रहा है। आवेदक ने इस कृत्य में उक्त लड़के के अलावा उसकी मां व चाचा अजय मंडल का हाथ होने का भी शक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...