मुरादाबाद, जुलाई 2 -- सोनकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को घर पर बुलाकर उसके साथ रेप किया। इस मामले की जानकारी युवती ने अपने पिता को दी, जिसके बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस को एक ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी 19 साल की बेटी अलीपुर गांव के विशाल से पिछले 4 वर्षों से बातचीत करती थी और बेटी विशाल के घर भी आती जाती रहती थी। दो जुलाई को उसकी बेटी ने फोन करके बताया कि विशाल ने उसे अपने घर बुलाकर उसके साथ गलत काम किया, जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले में तहरीर के बाद पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...