गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- मोदीनगर। गांव नंगलाबेर में एकतरफा प्रेम में घर में घुसकर एमएससी की छात्रा को गोली मारने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शादी करने से इंकार करने पर वारदात को अंजाम दिया गया था। गांव नंगलाबेर में 30 नवंबर को घर में घुसकर युवती के सिर में गोली मार दी गई थी। बताया जा रहा था कि युवक युवती से एकतरफा प्रेम करता था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। एसीपी मोदीनगर मसूरी सर्किल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार निवासी नंगलाबेर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती से काफी समय से दोस्ती थी। पिछले दिनों युवती की शादी हो गई थी। उसने जब युवती से शादी करने के लिए कहा तो वह मना करने लगी। इस से नाराज होकर युवती को गोली मारी थी। युवती की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्द...