समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती को बहला फुसलाकर गायब करने की शिकायत पुलिस से की गई है। इस संबंध में युवती की मां ने दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी वासुदेव महतो के पुत्र सुमन कुमार एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनियां भीडी टोल के रंधीर सिंह के पुत्र ललन कुमार को आरोपित किया है। युवती की मां के अनुसार उक्त सुमन कुमार बाला चौक पर चाय और नाश्ता का दुकान चलाता है। उसकी पुत्री को बहला कर उसने ही गायब कर दिया है। उन्होंने अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। उधर मालती वार्ड एक से भी एक युवती के गायब होने की शिकायत थाना में दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...