हापुड़, जुलाई 8 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती को आरोपी अपने साथ भगा कर फरार हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री पांच जुलाई की शाम को घर से दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। काफी देर बाद घर नहीं आने पर पुत्री को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि उनको जानकारी मिली कि मोहल्ला चंडी मंदिर निवासी शिवा उससे बात करता है। शिवा पुत्री को बहला फुसला कर उसको भगा कर अपने साथ ले गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि एक टीम दोनों को बरामद करने के लिए लगी हुई है। सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...