शामली, मार्च 20 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 22 वर्षी बेटी घर पर थी। दोपहर के समय गांव का युवक गोविंद घर पर आया और उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपनी साथ बाइक पर बैठा कर जबरन अपनी साथ ले गया। जिसे गांव के लोगों ने देख लिया। पीड़ित ग्रामीण ने ग्रामीणों को साथ लेकर आरोपी युवक की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने जाकर पुलिस को मामले में नामजद शिकायत देते हुए पुलिस से मामले में कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...