बरेली, जून 4 -- थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 31 मई की रात 8 बजे वह पिता की दुकान से सामान लेकर घर की तरफ जा रही थी। तभी दो युवकों ने रास्ते में उसे रोक लिया और नशीला पदार्थ सुंघाकर बाइक से ले गए। सीबीगंज क्षेत्र स्थित दो गांवों में अलग-अलग अपनी रिश्तेदारी में ले जाकर दुष्कर्म किया। सुबह होने पर युवती ने छूटने के बाद परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन युवती को घर लेकर आए। जहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी। युवती के परिजनों ने शिकायत की तो युवकों के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...