अयोध्या, सितम्बर 9 -- सोहावल संवाददाता। रौनाही थाना पुलिस ने शिकायत के बाद युवती को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान किया है। कैंट थाना क्षेत्र के हरिपुर जलालाबाद निवासी युवक अंसार अहमद का रौनाही थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था।ग्रामीणों का कहना है कि अपनी मां के साथ अकेले रहने वाली युवती को रविवार को युवक अपने वाहन से लेकर जाने लगा,लोगों ने इसका विरोध किया था तो वह उग्र हो गया। डायल 112 और चौकी पुलिस को सूचित किये जाने का बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को थाना प्रभारी से शिकायत की तो मामले में कार्रवाई शुरू हुई।पुलिस के दबाव में युवती को उसके घर छोड़ गया। वहीं पुलिस ने रिपोट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट और उसकी ग...