बांदा, जुलाई 9 -- बांदा। संवाददाता तिन्दवारी थानाक्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली युवती के मुताबिक, चार जुलाई की रात करीब नौ बजे घरवालों को खाना खिलाकर घर के बगल स्थित दूसरे मकान गई। वहां अकेला पाकर क्षेत्र के विनोद निवासी ग्राम जसईपुर ने पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा। चिल्लाने पर बगल के घर में रहनेवाली बड़ी मम्मी दौड़ी तो आरोपित धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...