रांची, मई 17 -- रांची। सिमडेगा शहर के श्यामपथ में हुए हत्याकांड में मारवाड़ी समाज की युवती आशा अग्रवाल की निर्मम हत्या पर प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के बसंत कुमार मित्तल ने दुःख प्रकट किया है। साथ ही प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। कहा, अगर जल्द से जल्द हत्यारों को नहीं पकड़ा गया तो झारखंड का सम्पूर्ण मारवाड़ी समाज इसके विरोध में सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करेगा। हत्याकांड की झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री रविशंकर शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, विनय सरावगी, ओमप्रकाश अग्रवाल समेत कई ने निंदा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...