देवघर, मई 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थानांतर्गत एक युवती ने थाना में आवेदन देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस ने शनिवार को पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया । इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि पीड़िता नगर थाना के एक मोहल्ला में रहती है। वहीं सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका जिला के पास्ता गांव निवासी राजू पंडित को आरोपी बनाया है। बताया कि आरोपित जेसीबी चालने का काम करता है। तीन माह पहने दोनों में संपर्क हुई थी । दोनों में कुछ दिनों तक फोन पर बात हुई । आरोपी ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर पिछले दो माह से यौन शोषण किया । शादी करने की बात कहा तो वह शादी करने से इंकार कर गया । मोाबइल...