गिरडीह, मई 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के खोटो गांव निवासी बिट्टू राय समेत दो अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। बिट्टू पर दुष्कर्म तथा दो अन्य अज्ञात पर उसका सहयोग करने का आरोप है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई। पुलिस अब अदालत में पीड़िता का बयान कलमबंद कराने की तैयारी कर रही है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को आरोपियों की बाइक भी सुपुर्द किया है। हो-हल्ला होने और जंगल में पीड़िता के परिजनों के पहुंच जाने के कारण आरोपी अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गये थे। पुलिस मा...