जौनपुर, जुलाई 29 -- बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध युवती के साथ दुराचार करने, अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि सरोखनपुर गांव निवासी विजय कुमार पाल पुत्र छोटेलाल ने उसकी बहन से शादी करने की बात कहकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने इनकार करते हुए उसका अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस उक्त के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...