गाजीपुर, मई 25 -- रेवतीपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन युवकों ने तीन युवती से छेड़खानी किया। बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दिए। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि रविवार की देर शाम घर से शौच के लिए तीन युवती बाहर निकली। इस दौरान पड़ोस संग तीन युवक तीनों से छेड़खानी करने लगे,शोर पर खुद को पकडे़ जाने की डर से पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। तीनों ने घर आकर पूरे घटनाक्रम की बात बताई,जिसके बाद वह तीनों को लेकर परिजन थाने पहुंचे,आरोपी युवकों के खिलाफ छेडखानी का मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...